01 सितंबर 2010

'अपने अपने हिस्से का ग़म'



अपने अपने दुखड़ों की 
है पोटली सबके दामन में
अपने अपने हिस्से का ग़म
यहाँ हर किसी को सहना है
अपने अपने झूठ की गठरी
है हर एक के काँधे पर
अपने अपने सच का सबको
राज़ छुपाये रखना है

अपने अपने हिस्से का ग़म यहाँ हर किसी को सहना है

अपनी यादों के मीत कई
हम में हर एक को खोने हैं
अपने अपने हिस्से के शव
हम सबको ख़ुद ही ढोने हैं
दिल, दिमाग और आत्मा में
बाँट के थोड़ा थोड़ा सा
अपने अपने बोझ के संग
सबको जिंदा रहना है

अपने अपने हिस्से का ग़म यहाँ हर किसी को सहना है

कभी दिया किसी को थोड़ा भी
कभी लिया किसी से थोड़ा भी
कभी छीना है कुछ लालच में
कभी हाथों को है जोड़ा भी
अपने पुण्यों का कुछ अमृत
चाहे ना भी हाथ लगे
अपने पापों का स्वाद मगर
हम सभी को चखते रहना है

अपने अपने हिस्से का ग़म यहाँ हर किसी को सहना है

दर्द को भूलें, चाहे छुपायें
चाहे जितना जज़्ब करें
आंसू लेकर आँखों में
फिर भी  हँसते रहना है
रुकने वाला पत्थर बन कर
राहों में खो जाता है
पीड़ाएं अपनी साथ लिये
बस चलते ही रहना है

अपने अपने हिस्से का ग़म यहाँ हर किसी को सहना है |


- योगेश शर्मा

7 टिप्‍पणियां:

  1. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।

    अच्छी पंक्तिया है ....

    कृपया एक बार पढ़कर टिपण्णी अवश्य दे
    (आकाश से उत्पन्न किया जा सकता है गेहू ?!!)
    http://oshotheone.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. कृष्ण जन्माष्टमी के मंगलमय पावन पर्व अवसर पर ढेरों बधाई और शुभकामनाये ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी1/9/10 7:17 pm

    sach kaha aapne.... apne apne hisse ka gam hi ek poonji hai hamare paas......
    mere blog par is baar pyaar ka tohfa....

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी2/9/10 9:48 pm

    yogesh..I came to your blog accidentally..and read your poem.. how apt these lines are.. I felt too close to them as I am in 'not so good phase' of my life! you certainly have a command over the language.. wish you happy blogging!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर रचना. मैंने अपने ब्लॉग संग्रह को एक नया नाम दिया है.
    आपका पूर्ववत प्रेम अपेक्षित है .
    www.the-royal-salute.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. अपने अपने हिस्से का ग़म यहाँ हर किसी को सहना है

    -यही सत्य है. उत्तम रचना.

    जवाब देंहटाएं

Comments please