हैं चिराग़ अपनी मर्ज़ी के
लाख़ आज़माअो हमको
आँधियों आगे बढ़ो
दम है तो बुझाओ हमको
ये डर जिंदा रहने का
है हर एक खौफ़ से बढ़कर
है हर एक खौफ़ से बढ़कर
कभी ऐ मौत भूले से
तुम भी डराओ हमको
वो महफ़िल दोस्तों की थी
जहां पे शाम गुज़री थी
जहां पे शाम गुज़री थी
है हाथों पे लहू कैसा
कोई बताओ हमको
हुनर तुममें बहुत होगा
कोई बताओ हमको
हुनर तुममें बहुत होगा
हमें ना याद करने का
मानेंगे जो यादों से
मिटा कर दिखाओ हमको |
मिटा कर दिखाओ हमको |
- योगेश शर्मा
बेह्तरीन प्रस्तुति---------कल के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट देखियेगा।
जवाब देंहटाएंखूबसूरत अभिव्यक्ति....जोश और हौसला दिखाती हुई
जवाब देंहटाएंहैं चिराग अपनी मर्ज़ी के
जवाब देंहटाएंरहमतों के कायल नहीं ...
आत्मविश्वास से भरपूर कविता ...आभार !
हुनर तुममें बहुत होगा,
जवाब देंहटाएंहमें ना याद करने का
मान जायेंगे, इक बार
भूल कर तो दिखाओ हमको
बहुत खूब