मंजिले दिखती हैं मुझको सिर्फ तेरे साथ में
मेरी किस्मत की लकीरें कैद तेरे हाथ में
मेरे इरादों को हवा दो, चाहे पानी फेर दो
मेरे इरादों को हवा दो, चाहे पानी फेर दो
दोनों बातों से लगेगी आग़, इन ज़ज्बात में
मिले गये तुम तो संभालेंगे बची हर सांस को
मिले गये तुम तो संभालेंगे बची हर सांस को
वरना खर्चेंगे यूँ जैसे मिली हो खैरात में
इश्क की किस्मत में कितने और अफ़साने बचे
वक़्त क्यूं ज़ाया करें बेकार सवालात में
चारागर ऐसे बनो मत मर्ज़ पढ़ ले जो सभी
ख़ुदा होने का होता है भरम इन हालात में
- योगेश शर्मा
मेरे इरादों को हवा दो, चाहे पानी फेर दो
जवाब देंहटाएंदोनों बातों में लगेगी, आग़ इन ज़ज्बात में
और फिर ज़ज्बात की आग कुछ नयी रचनाओ से रूबरू करवायेगी ही.
सुन्दर खयालो की रचना
shabdoko uchit ukera hai aapne..........badhiya prastuti
जवाब देंहटाएंप्यार का दर्द से मूल संबंध है
जवाब देंहटाएंये किसी जन्म का मौन अनुबंध है
बहुत पसन्द आया
जवाब देंहटाएंहमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
Maaf kijiyga kai dino bahar hone ke kaaran blog par nahi aa skaa
जवाब देंहटाएं